For Any enquiry please call +91 7463230422
Email - rsssggc@gmail.com

रेलवे उच्च माध्यमिक विद्यालय
गंगापुरसिटी (पश्चिम मध्य रेल)

पश्चिम मध्य रेल के कोटा मंडल में रेल प्रशासन द्वारा संचालित रेलवे उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगापुरसिटी सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त सवाईमाधोपुर जिले का एकमात्र विद्यालय है जो हिंदी माध्यम से शिक्षा प्रदान कर रहा है |

रेलवे उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुरसिटी का संक्षिप्त इतिहास

रेलवे उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगापुरसिटी की स्थापना मार्च 1921 में रेलवे एंग्लो वर्नाक्युलर स्कूल, गंगापुरसिटी के नाम से हुई थी, जो कि डिपार्टमेंट ऑफ़ पब्लिक इंस्ट्रक्शन , यूनाइटेड प्रोविन्सस ऑफ़ आगरा एंड अवध के अधीन था | इसके प्रथम छात्र होने का गौरव बिजय सिंह राजपूत पुत्र श्री छोटू सिंह राजपूत ( चौकीदार ट्रैफिक विभाग , रेलवे ) ने प्राप्त किया | इनका अध्यापन श्री अब्दुल रहमान करते थे जिन्हें मौलवी साहब के नाम से जाना जाता था | इनका वेतन उस समय मात्र 25 रूपए था | विद्यालय 1923 तक कक्षा चौथी तक संचालित रहा | 1935 तक कक्षा पांच तक तथा 1936 से 1965 तक मिडिल स्कूल के रूप में संचालित रहा सन 1965 में विद्यालय सेकेंडरी स्कूल के रूप में क्रमोन्नत हुआ | सन 1988 में क्रमोन्नत होकर सीनियर सेकेंडरी विद्यालय बना, जो राजस्थान शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त था |
सन 2014 में विद्यालय को CBSE से मान्यता प्राप्त हुई , विद्यालय क्रमांक 16451 एवं मान्यता क्रमांक 1780022 है |
विद्यालय विभिन्न विज्ञान प्रदर्शनी गतिविधियों , स्काउट गतिविधियों एवं खेलकूद गतिविधियों में जिला स्तर पर पिछले कई वर्षों तक प्रथम स्थान पर रहा है , विद्यालय में अध्यनरत बहुत से विद्यार्थी उच्च पदों को सुशोभित किये हैं | भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं समाजसेवी पंडित दीन दयाल उपाध्याय इस विद्यालय के छात्र रहे हैं जिन्होंने 1923 में विद्यालय में प्रवेश लिया था | विद्यालय का इतिहास अत्यंत गौरवपूर्ण रहा है ||

Principal Message

Thank you for choosing RAILWAY SENIOR SECONDARY SCHOOL for your child.

Read more

Objective

In the era of globalization and liberalization the world around us is changing rapidly.

Read more
NEWS AND NOTICES

Welcome to RAILWAY SENIOR SECONDARY SCHOOL.

RAILWAY SENIOR SECONDARY SCHOOL is a CBSE Affiliated school providing in a Hindi medium education.